
Deepika Padukone
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे है। इस दौरान स्टार्स कुकिंग, रीडिंग, योग, डांस सिखने में बिजी है। इसकी तस्वीरें और वीडियो वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फैमिली चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस चैट में उनकी रणवीर सिंह को इंटरव्यू देने के लिए बधाई दे रहे हैं।
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है कि चैट की शुरुआत दीपिका पादुकोण की अम्मा उज्जवाल पादुकोण से होती है, वो रणवीर सिंह की तारीफ करती है। उन्होंने लिखा, बहुत ही रुचिकर साक्षात्कार रहा। हर मिनट को एन्जॉय किया। इसके जवाब में अभिनेता ने थैंक्यू लिखा है। खास बात यह है इस चैट से यह भी पता चला कि दीपिका ने अपने मोबाइल में पति का किस नाम से सेव रखा है। दीपिका ने रणवीर का नंबर हैंडसम के नाम से सेव किया हुआ है। अगली लाइनों में दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण लिखते हैं, बहुत ही उचित और जानकारी पूर्ण। बहुत ही अच्छा बोला।
View this post on InstagramA post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
दीपिका ने अपनी मां का नंबर अम्मा नाम से सेव किया हुआ है। उन्होंने अपने पापा का नंबर पप्पा नाम से सेव किया है। ससुर जी का नंबर उन्हीं के नाम 'जगजीत सिंह भावनानी' नाम से ही सेव किया हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में दीपिका ने लिखा, 'और इस तरह से हम आपस में जुड़ जाते हैं। जब भी परिवार में किसी के लिए कोई बड़ा दिन होता है तो हम इस तरह एक दूसरे से जुड़े होते हैं।'
दीपिका ने लिखा कि हाल ही मेरे पति ने एक इंटरव्यू दिया जिसकी हर किसी ने तारीफ की। इसी तरह हम एक दूसरे को फीडबैक देते हैं जब कुछ ठीक नहीं जाता है। हम बताते हैं कि क्या अलग या बेहतर ढंग से किया जा सकता था। और ये हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। कैप्शन के अंत में एक्ट्रेस ने एक दिल भी बनाया है।
Updated on:
30 May 2020 11:15 am
Published on:
30 May 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
