
Cannes में दीपिका पादुकोण के लिए आफत बना आउटफिट, आउटफिट संभालते हुईं परेशान
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण इस साल जूरी मेंबर हैं।यानी की इस साल दीपिका दुनिया भर से आई फिल्मों में से उन्हें भी सबसे बेहतरीन फिल्मों को चुनने का मौका मिलेगा। दीपीका अक्सर ही कंफर्टेबल कपड़े कैरी किया करती हैं। दीपिका वही आउटफिट कैरी करती हैं जिसमें वह खुद सहज महसूस करती हैं।लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दीपिका ने इस इवेंट में ऐसे कपड़े पहने थे जिसके कारण उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी।
बता दे कि मंगलवार को उनका रेड कार्पेट आउटफिट इसके ठीक विपरीत नजर आया। दीपिका पादुकोण ने जो ड्रेस पहन रखी थी उसमें वह बिलकुल भी कंफर्टेबल महशूस नहीं कर रही थी। उन्होने ऑरेन्ज कलर का लांग गाउन कैरी किया था। इस ऑरेन्ज गाउन की ट्रेल काफी लंबी होने और कोई असिस्टेंट साथ नहीं होने के चलते दीपिका खुद ही पूरे वक्त अपनी ड्रेस को संभालती दिखीं।
वह फोटोशूट के दौरान भी अपने कपड़ो को ही संभालती दिख रही थी। फोटोशूट के दौरान उनका ये आउटफिट बार-बार दिक्कत का सबब बन रहा था।चीजें थोड़ी ड्रमैटिक हो गईं क्योंकि इतनी भारी ट्रेल के साथ चल पाना भी किसी मुसीबत से कम नहीं था। ड्रेस संभालने के चक्कर में दीपिका को बहुत अजीब ढंग से चलना पड़ रहा था। जिसके कारण उन्हें अब ट्रोल का सामना करना पड़ रहा हैं।
हालांकि दीपिका ने खुद भी इस आउटफिट में अपनी फोटो शेयर की है। दीपिका पादुकोण का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। इंस्टाग्राम पर इस आउटफिट में वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'यही सब कुछ है।'
Updated on:
25 May 2022 10:56 am
Published on:
25 May 2022 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
