1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बिजनेस ऑफ फैशन’ की लिस्ट में शामिल हुआ दीपिका पादुकोण का नाम

दीपिका के नाम हुई एक और उपलब्धि दीपिका बिजनेस ऑफ फैशन की टॉप 500 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज दीपिका फिल्म छपाक में जल्द आएंगी नज़र

2 min read
Google source verification
deepika.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड आइकन दीपिका पादुकोण दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की में से एक हैं। ऐसी कई सुंदर महिलाओं हैं जिन्होंने अपने काम के माध्यम से इतिहास में अपना नाम शामिल किया है। उन्हीं महिलाओं की लिस्ट में अब बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शुमार हो गया है। जी हां, दीपिका बिजनेस ऑफ फैशन की टॉप 500 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में शामिल हो गई हैं। दीपिका के अलावा इस लिस्ट में इंडियन फैशन टायकून संजीव भाल का नाम भी शामिल है। वे सैटेक्स के फाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव है। बिजनेस ऑफ फैशन 500 की लिस्ट को एक खास प्रोफेशनल इंडेक्स के तौर पर देखा जाता है जो फैशन इंडस्ट्री को शेप करती हैं।

इस लिस्ट के बारे में बात करते हुए बिजनेस ऑफ फैशन के प्रवक्ता ने कहा कि दीपका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। वे अमेरिकन वोग के अप्रैल कवर में भी नजर आई थी। इसके अलावा वे भारतीय डिजाइनर्स और पारिशियन लेबल्स के खास कॉम्बो के चलते कई मेनस्ट्रीम रेड कारपेट की फेवरेट बनी हुई हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिल्म 'छपाक' में जल्द ही नज़र आने वाली हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी लक्ष्मी पर हुए एसिड अटैक पर आधारित है।इस फिल्म में दीपिका विक्रांत मेसी के साथ पहली काम करने जा रही है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाएंगी। दीपिका पहली बार इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही है। इस फिल्म के अलावा वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी काम कर रही है। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।