दीपशिखा कोयला (1997), बादशाह (1999), रिश्ते (2002), पार्टनर (2007) और गांधी टू हिटलर (2011) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। पहली बार वह ये दूरियां फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्ट्रेस खुद दीपशिखा थीं। दीपशिखा ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की थी। इससे पहले वे 1997 में मलयालम और हिंदी फिल्मों के अभिनेता जीत उपेन्द्र से शादी कर चुकी थीं। 2007 में दोनों का तलाक हो गया था। पहले पति से उन्हें दो बच्चे हैं।