29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से पहले ही ‘RRR’ को बॉयकॉट करने की उठी मांग, इस पेंच में फंसी राजामौली की फिल्म

साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) आज 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका बॉयकॉट करने की मांग हो रही है. साथ ही ट्व‍िटर पर लगातार #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कर रहा है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 25, 2022

231.jpg

रिलीज से पहले ही 'RRR' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, इस पेंच में फंसी राजामौली की फिल्म

'बाहुबली' (Baahubali) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) आज 25 मार्च को तमाम सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन इसके रिलीज से पहले ही इसको बॉयकॉट करने की मांग भी शुरू हो चुकी है. जब से फिल्म का ट्रेलर और फिल्म के गाने रिलीज हुए थे, तब से ही दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जब ये फिल्म रिलीज होने जा रही है तो इसको Boycott करने की मांग हो रही है.

फिल्म को लेकर ट्व‍िटर पर लगातार #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स फिल्म के पोस्टर्स के साथ-साथ निर्देशक की फोटो लगा कर इसको Boycott करने की बात कह रहे हैं. दरअसल, बात ये है कि इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया जाएगा. इसी को लेकर पब्लिक के अंदर रोष नजर आ रहा है और फिल्म को न देखने की बात कही जा रही है. साथ ही फिल्म को लेकर कर्नाटक के लोगों की मांग यही है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के तीनों खान की वजह से इस मिस इंडिया का करियर हो गया था बर्बाद, खुद बयां किया था दर्द

राज्य के लोगों का कहना है कि 'वो भी काफी समय से राम चरण और एनटीार की फिल्म 'RRR' का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जब ये फिल्म सभी भाषाओं में रिलीज हो रही हैं तो इसको कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाए'. ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कराते हुए लोग इस फिल्म को न देखने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा ट्व‍िटर पर इस हैशटैग की बाढ़ सी आ गई है. फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग नाराजगी दिखा रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म की कास्ट और टीम का सर्मथन कर रहे हैं.

बता दें कि फ‍िल्म 'RRR' कहानी ब्रिटिश हुकूमत के बैकग्राउंड पर आधारित है. फिल्म में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को दिखाया गया है. ये कहानी ब्रिटिश हुकूमत के समय की है. साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: Amir Khan ने The Kashmir Files की तारीफ की, तो इस न्यूज एंकर ने कहा - 'ये है हिंदूओं के जागने का परिणाम'