27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद होने जा रहा है दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो ‘कहां हम कहां तुम’, दो नए शो होगें ऑनएयर

टीवी का पॉपुलर शो 'कहां हम कहां तुम' (Kahan Hum Kahan Tum) होने जा रहा है बंद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Deepika Kakkar Ibrahim) और करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) थे अहम किरदार में

2 min read
Google source verification
'कहां हम कहां तुम' टीवी शो

'कहां हम कहां तुम' टीवी शो

नई दिल्ली। टीवी पर आने वाला शो 'कहां हम कहां तुम' (Kahan Hum Kahan Tum) जल्द ही बंद होने वाला है। जी हां, खबरों के मुताबिक दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Deepika Kakkar Ibrahim) और करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) का ये शो अब टीवी पर नहीं आएगा। जानकारी के मुताबिक ये शो 14 मार्च को बंद होगा। वैसे तो शो को बेहद लोग पसंद कर रहे है लेकिन अचानक से शो बंद करने के फैसले ने सबको चौंका दिया है।

शो के बंद होने की वजह ये भी बताई जा रही है कि इस महीने चैनल पर कई बड़े शोज ऑनएयर होने वाले हैं। जिसमें 'दिल धड़कने दो' (Dil Dhadkne Do) और 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' (Dadi Amma Dadi Amma Maan Jao) जैसे शो शामिल है। वहीं अजीब बात ये है कि 'हम कहां तुम कहां' की टीआरपी की रेटिंग की बात करें तो वो भी काफी अच्छी है। ऐसे में शो को एकदम से बंद करने की वजह सबको परेशान कर रही है।

वहीं शो की बात करें तो बिग बॉस के जीतने के बाद दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar Ibrahim) का ये नया शो था। इस शो में वो करण वी ग्रोवर के साथ है। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई। सीरियल की कहानी भी औरों से कई बेहतर है। इस वक्त शो में दीपिका और करण के बीच दूरियां आ गई है।