20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द बनने जा रहा है Desi Boyz का सीक्वल, इस बार फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर !

Desi Boyz 2: 13 साल पहले रिलीज हुई देसी बॉयज फिल्म क भला कौन भूल सकता है। फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर खबर आ रही है। जल्द ही दर्शकों को देसी बॉयज फिल्म का सीक्वल देखने को मिलगा।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 16, 2023

 desi boyz 2

desi boyz 2

Desi Boyz 2: साल 2023 कई सारे सीक्वल साथ लेकर आया है। इस साथ आपको कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलेंगे। इनमें 'हेरा फेरी 3', 'भूल भुलैया 3' , 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं अब एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जल्द ही देसी बॉयज का सीक्वल धमकने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जबरदस्त बॉडिंग देखने को मिली थी। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म के सीक्वल यानी 'देसी बॉयज 2' (Desi Boyz 2) को सेम कास्ट के साथ बनाया जाएगा, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

हाल ही में निर्माता आनंद पंडित ने यह खुलासा किया कि वह 'देसी बॉयज 2' और 'ओमकारा' का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह 'देसी बॉयज' का सीक्वल युवाओं को ध्यान में रखकर बनाना चाहते हैं।

आनंद पंडित ने कहा, "मेरी कंपनी कई भाषाओं की फिल्मों पर काम कर रही है। 'देसी बॉयज 2', 'द बिग बुल 2', 'सरकार 4' और 'ओमकारा' का रीमेक लाइन में है।" वह 'वीर सावरकर' भी ला आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कपिल के शो में पिता सलीम ने खोली सलमान की पोल

उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की 'देसी बॉयज 2' में वापसी होगी, इस पर उन्होंने कहा, "यह कहानी पर निर्भर करता है। हालांकि, मैं इसे एक युवा फिल्म के रूप में बनाना चाहता हूं।"

पिछले कुछ समय से अक्षय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रहे हैं। उनकी फिल्म 'सेल्फी' कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं इससे पहले भी उन्होंने लगातार बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी हैं। ऐसे में लोगों को उनके इस सीक्वल से काफी उम्मीदे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं। वह 'बड़े मियां छोटे मियां','गोरखा', 'ओएमजी 2', 'कैप्सूल गिल' जैसी कई फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- क्या आपको याद है सोनपरी की फ्रूटी?