23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब प्यार में दीवाने देव आनंद करने वाले थे सुसाइड

देव आनंद की लाइफ में जीनत अमान के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं जिनसे वो बहुत प्यार करते थे।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 19, 2018

Dev Anand and Suraiya

Dev Anand and Suraiya

देव आनंद को बॉलीवुड इंड्रस्टी का सदाबहार एक्टर माना जाता है। देव आनंद बी-टाउन के ऐसे स्टार थे जिन्होंने ने बॉलीवुड को अलग ही अंदाज में जिया है। उन दिनों उनके स्टाइल से लेकर उनके चार्म की चर्चा आम बात थी। साथ ही देव आनंद अक्सर कई एक्ट्रेसेस से अफेयर के चलते भी सुर्खियों में रहते थे।

जीनत अमान और देव आनंद के रिश्ते के बारे में हमेशा ही चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लेकिन देव आनंद की लाइफ में जीनत अमान के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं जिनसे वो बहुत प्यार करते थे । कहा जाता है कि देव साहब की जिंदगी में उस एक्ट्रेस की वजह से एक वक्त ऐसा भी आया था कि वो सुसाइड तक करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें : Video: भद्दा कमेंट करने वाले को जरीन खान की धमकी— ऐसा चांटा मारुंगी कि जबड़ा टूट के गिरेगा...

हम बात कर रहे हैं अपने जमाने कि खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस सुरैया की। जी हां, देव आनंद उस वक्त बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस सुरैया से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने अपनी बुक 'रोमांसिंग विथ लाइफ' में भी इस बात का जिक्र किया है। कहा जाता है कि देव आनंद साहब सुरैया से शादी करना चाहते थे लेकिन सुरैया की नानी इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।

यह भी पढ़ें : 19 की उम्र में कलियों का चमन वीडियो से छाई मेघना नायडू, 37 की उम्र में दिखती हैं ऐसी

सुरैया भी देव आनंद से प्यार करती थीं और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन रिलीजन अलग होने की वजह से सुरैया की नानी ये रिश्ता नहीं चाहती थीं। दोनों ने एक होने की कई कोशिश की लेकिन सभी नाकाम रही। लेकिन वक्त के साथ देव आनंद साहब ने जीना सीख लिया था।

यह भी पढ़ें : Dance India Dance Winner: कर्नाटक के संकेत गावांकर बने सीजन 6 के विजेता