
Dev Anand and Suraiya
देव आनंद को बॉलीवुड इंड्रस्टी का सदाबहार एक्टर माना जाता है। देव आनंद बी-टाउन के ऐसे स्टार थे जिन्होंने ने बॉलीवुड को अलग ही अंदाज में जिया है। उन दिनों उनके स्टाइल से लेकर उनके चार्म की चर्चा आम बात थी। साथ ही देव आनंद अक्सर कई एक्ट्रेसेस से अफेयर के चलते भी सुर्खियों में रहते थे।
हम बात कर रहे हैं अपने जमाने कि खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस सुरैया की। जी हां, देव आनंद उस वक्त बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस सुरैया से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने अपनी बुक 'रोमांसिंग विथ लाइफ' में भी इस बात का जिक्र किया है। कहा जाता है कि देव आनंद साहब सुरैया से शादी करना चाहते थे लेकिन सुरैया की नानी इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।
सुरैया भी देव आनंद से प्यार करती थीं और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन रिलीजन अलग होने की वजह से सुरैया की नानी ये रिश्ता नहीं चाहती थीं। दोनों ने एक होने की कई कोशिश की लेकिन सभी नाकाम रही। लेकिन वक्त के साथ देव आनंद साहब ने जीना सीख लिया था।
Published on:
19 Feb 2018 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
