
इमरान के इतना कहने के बाद दर्शकों ने उनसे उस एक्टर का नाम बताने को कहा जिस पर इमरान ने कहा, "मैं उनका नाम नहीं लूंगा, क्योंकि ये अच्छा नहीं लगेगा।"

हालांकि ये बात जरूर है कि इमरान खान ने भारत में दो प्रॉडक्ट्स के लिए मॉडलिंग की थी। वो भारत में एक फेमस साबुन ब्रांड के कैंपेन का हिस्सा थे। वो तब भारत के शीर्ष उद्योग समूह गोदरेज के साबुन 'सिंथॉल' के लिए एड करते थे। बरसों बरस उन्होंने इस साबुन के साथ खुद को इंडोर्स किया।Dev Anand once asked Imran Khan to act in one of his films. 😂pic.twitter.com/2VzkpMMkU6
— Hunain Khalid (@HunainKhalidd) December 30, 2019
जया बच्चन से शादी करने के लिए तैयार नहीं थे अमिताभ बच्चन, पिता की वजह से ये सपना रह गया अधूरा
इमरान भारत में एक साफ्ट ड्रिंक कंपनी का भी एड किया था। जिसे पीकर वो लोगों से कहते थे, "यही है रिफ्रेश होने की सबसे दमदार चीज।" अपने देश पाकिस्तान में उन्होंने क्रिकेटर रहने के दौरान चाय ब्रांड और पेप्सी के साथ एंडोर्स किया। लेकिन उनका सबसे चर्चित एड गोदरेज ग्रुप के सिंथॉल साबुन का ही था।1987 :: This Is How Godrej Used to Advertise Cinthol Soap
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) June 12, 2020
Advertisement Featuring Imran Khan
"Pace of The Khan , Soap of The Khan , India's Winning Soap :: CINTHOL" pic.twitter.com/VqQYNJatMf
आपको बता दें कि इमरान खान की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ काफी अच्छी दोस्ती रही है। इनमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत अन्य कई नाम शामिल हैं।1987 :: Imran Khan and Sunil Gavaskar In Thums Up Advertisement pic.twitter.com/H2fAqmtE5N
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) January 21, 2020