27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव में जीते पत्नी और बेटा, धर्मेंद्र ने यूं मनाया जश्न, वायरल हुआ वीडियो

बीजेपी से सांसद रहे चुके धर्मेंद्र ने अपनी खुशी की इजहार करने के लिए सोशल मीडिया पर एक ...

2 min read
Google source verification
dharmendra

dharmendra

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 303 सीटों पर रिकॉर्ड जीत हासिल की है। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी दोबारा मथुरा से जीतकर संसद पहुंचीं। वहीं सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से जीत का परचम लहराया है। इस जीत से वेटरन अभिनेता धर्मेद्र भी बेहद खुश हैं। हाल में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है।


बीजेपी से सांसद रहे चुके धर्मेंद्र ने अपनी खुशी की इजहार करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वे बेतहाशा खुशियां मना रहे हैं। धर्मेंद्र का ये वीडियो उनकी फिल्म 'प्रतिज्ञा' का है। इस वीडियो में वह हेमा मालिनी के साथ नजर आ रहे है।

धर्मेंद्र ने शानदार जीत पर ट्वीट लिखा, 'धमाकेदार जीत, ढेर सारी खुशियां, नए भारत में सभी धर्मों के लिए। आओ शांति और एकता के लिए हाथ मिलाएं।' इस तरह धर्मेंद्र ने अपनी खुशियों का इजहार किया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र नकली पुलिस वाले बने थे, जो अपने परिवार की हत्या का बदला लेता है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ये फिल्म सुपरहिट रही है।