24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेंद्र ऐसे हुए थे घायल, लंबे अरसे से हैं बिस्तर पर, परिवार ने बताया अब कैसी है तबीयत

Dharmendra: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र बहुत दिनों से बिस्तर पर हैं, उनके पैर में चोट आई है, कैसे लगी उन्हें ये चोट और कैसा है अब उनका हाल उनके परिवार ने बता दिया।

2 min read
Google source verification
Dharmendra

एक्टर धर्मेंद्र

Dharmendra वेटरन एक्टर धर्मेंद्र बहुत दिनों से बिस्तर पर हैं, उनके पैर में चोट आई है। कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। कैसे लगी उन्हें ये चोट और कैसा है अब उनका हाल, उनके परिवार ने इस पर अपडेट दी है।

दरअसल, धर्मेंद्र (Dharmendra) कुछ समय पहले अपनी नातिन की शादी में गए थे उदयपुर। यहां डांस करते समय उनके कमर और पैर में लचक आ गई। जांच करवाने पर पता चला की उनके पैर में फ्रैक्चर है और वो कई दिनों से बिस्तर पर हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने 88 साल की उम्र में शेयर की ये फोटो, बोले- अब मैं बस...

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था-’मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया, आप सबकी दुआओं से जल्दी ठीक हो जाऊंगा।’ इसके बाद लोगों को उनकी हेल्थ की चिंता हो गई थी। उनके फैंस के लिए हम उनकी हेल्थ का अपडेट लेकर आए हैं। (Dharmendra Health Update)

धर्मेंद्र के एक करीबी रिश्तेदार ने बाताया कि धरम जी की अब ठीक हैं और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। फिलहान उनका पूरा फोकस अपनी हेल्थ पर है। परिवारवाले भी उनके साथ हैं। चिंता की कोई बात नहीं। 86 साल के होने के चलते भी उन्हें रिकवर होने में समय लग रहा है। उनके बेटे बॉबी देओल (Boby Deol) ने भी कहा है कि अब धर्मेंद्र की हालत सही है।

धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। वो बहुत जल्द श्रीराम राघवन की मूवी ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। इसमें अमिताभ बच्चन भी हैं।