10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल को जब मीडिया के सामने किस कर बैठीं ये एक्ट्रेस, धर्मेंद्र के बेटे ने यूं किया था रिएक्ट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देवल के साथ एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए। प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान प्रिटी जिंटा ने सभी के सामने सनी देवल को किस कर दिया था। जानें फिर क्या हुआ

2 min read
Google source verification
dharmendra hema malini son sunny deol when kissed by preity zinta

dharmendra hema malini son sunny deol when kissed by preity zinta

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता में सनी देवल का नाम आता हैं। अपनी बेहतरीन करियर में उन्होंने कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया हैं। बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों के साथ उनके संबंध काफ़ी अच्छे हैं। ऐसे ही एक नाम प्रीति जिंटा का हैं। एक बार तो प्रिटी जिंटा ने सनी देवल को लाइव प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में ही किस कर लिया था।

सनी देवल के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनके पिता धर्मेन्द्र समेत बॉबी देवल, हेमा मालिनी, ईशा देवल, अभय देवल और अजीत देवल भी बॉलीवुड की चर्चित नाम रहे हैं। जब प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान प्रीति जिंटा ने सनी देवल को सबके सामने किस कर दिया था जानिए फिर क्या हुआ।

दरअसल यह पूरा मामला साल 2018 का हैं। इस साल सनी देवल और प्रीति जिंटा का सुपरहिट फ़िल्म भैया जी नवंबर महीने में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म के प्रमोशन से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में दोनों मौजूद थे। वहीं जब सनी देवल मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो प्रीति जिंटा ने पहले सनी देवल को पीठ पर किस किया बाद में उन्हें उनके गालों पर भी किस किया। जिसके बाद प्रीति जिंटा के किस करने पर सनी देवल भी मुस्कुराने लगे थे।

प्रीति जिंटा ने बताया था कि वह सनी देवल के काफ़ी क़रीब हैं। बक़ौल प्रीति सनी उनके फ़ेवरेट को स्टार हैं। प्रीति जिंटा ने यह भी बताया था कि वह केवल सनी देवल से नहीं बल्कि पूरे देवल परिवार से ही काफ़ी क़रीब हैं।प्रीति और सनी काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

आपको बता दें कि सनी देवल के परिवार में से उनके पिता धर्मेन्द्र सिंह और बॉबी देवल और हेमा मालिनी, ईशा देवल अभय देवल और अजीत देवल भी बॉलीवुड के चर्चित नाम रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- जब एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी गई थी उर्फी जावेद की फोटो, फिर जाने क्या हुआ