scriptDharmendra son boby deol hated her because of second marriage to Hema | Dharmendra और Hema Malini की शादी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे Bobby Deol, नफरत भरा हो गया था दोनों का रिश्ता | Patrika News

Dharmendra और Hema Malini की शादी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे Bobby Deol, नफरत भरा हो गया था दोनों का रिश्ता

locationमुंबईPublished: Sep 15, 2023 02:58:59 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Dharmendra-Hema Malini Marriage: धर्मेंद्र का हेमा मालिनी से शादी करना बेटे बॉबी देओल को बिल्कुल पंसद नहीं आया था।

msg1822108393-38986.jpg
जब पिता धर्मेंद्र से बात कर करना पसंद नहीं करते थे बेटे बॉबी देओल
Bobby Deol Dharmendra Relationship: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के साथ, ही अपने गुड लुक्स और चार्म से एक अलग पहचान बनाई है पर वह पिता और भाई कि तरह बॉलीवुड में ज्यादा सक्सेस तो नहीं हो पाए जिस वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ बिजनेस में किस्मत आजमाई और उसमें वह सफल हो गए। पर आज हम आपको उनके करियर के बारे में नहीं बता रहे। आज हम आपको उनके पिता धर्मेंद्र और उनके के बीच नफरत की बात बता रहे हैं कि आज जो पूरा बॉलीवुड बेस्ट बेटा और पिता की मिसाल देता है लेकिन एक समय ऐसा था जब बॉबी अपने पिता से नफरत किया करते थे। बॉबी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके पिता के साथ रिश्ते बहुत खराब थे जब वह 18 साल के थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.