नई दिल्लीPublished: Apr 18, 2021 01:18:40 pm
Shweta Dhobhal
कोरोनावायरस के चलते फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। बताया जा रहा है कि निर्देशक अनिल शर्मा ने अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर यह फैसला लिया है।
नई दिल्ली। बीते साल यानी कि 2020 में फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने घोषणा की थी कि वह फिल्म अपने का पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं। अभिनेता धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। वहीं अब अपने के सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल यानी कि इसी साल शुरू होनी थी, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस की वजह से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस खबर की पुष्टि खुद निर्देशक अनिल शर्मा ने की है।