Published: Oct 26, 2020 05:08:45 pm
पवन राणा
धर्मेन्द्र ( Dharmendra ), सनी देओल ( Sunny Deol ) और बॉबी देओल ( Bobby Deol ) स्टारर मूवी 'अपने' का दूसरा पार्ट 'अपने 2' ( Apne 2 ) पर काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मूवी का सिक्वल पहले पार्ट से बेहद अलग होगा।
मुंबई। धर्मेन्द्र ( Dharmendra ) , सनी देओल ( Sunny Deol ) और बॉबी देओल ( Bobby Deol ) की तिकड़ी एक बार फिर फैंस को स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। पहले यह तिकड़ी 2007 में 'अपने' मूवी ( Apne Movie) में दिखाई दी थी। अब खबर है कि 'अपने' का सीक्वल बनने जा रहा है। इस मूवी से तीनों फिर रंग जमाते नजर आएंगे। Apne 2 की शूटिंग मार्च, 2021 से शुरू होगी।