scriptApne 2 movie on the cards, shoot begin from march next year | स्क्रीन पर फिर दिखेगी धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी, 'Apne 2' से होगी वापसी | Patrika News

स्क्रीन पर फिर दिखेगी धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी, 'Apne 2' से होगी वापसी

Published: Oct 26, 2020 05:08:45 pm

धर्मेन्द्र ( Dharmendra ), सनी देओल ( Sunny Deol ) और बॉबी देओल ( Bobby Deol ) स्टारर मूवी 'अपने' का दूसरा पार्ट 'अपने 2' ( Apne 2 ) पर काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मूवी का सिक्वल पहले पार्ट से बेहद अलग होगा।

स्क्रीन पर फिर दिखेगी धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी, 'Apne 2' से होगी वापसी
स्क्रीन पर फिर दिखेगी धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी, 'Apne 2' से होगी वापसी

मुंबई। धर्मेन्द्र ( Dharmendra ) , सनी देओल ( Sunny Deol ) और बॉबी देओल ( Bobby Deol ) की तिकड़ी एक बार फिर फैंस को स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। पहले यह तिकड़ी 2007 में 'अपने' मूवी ( Apne Movie) में दिखाई दी थी। अब खबर है कि 'अपने' का सीक्वल बनने जा रहा है। इस मूवी से तीनों फिर रंग जमाते नजर आएंगे। Apne 2 की शूटिंग मार्च, 2021 से शुरू होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.