राजेश खन्ना को 'आनंद' में कास्ट करने पर ऋषिकेश मुखर्जी से खफा हो गए थे धर्मेंद्र
नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 08:48:11 pm
फिल्म सत्यकाम में डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर चुके धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि उन्होंने आनंद की स्क्रप्ट फ्लाइट में सुनी थीं। और बताया कि वो इस फिल्म में काम करना चाहते थे। हालांकि जब उन्हें पता चला कि राजेश खन्ना को फिल्म में कास्ट किया गया है।
दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना फिल्म 'आनंद' की रिलीज के साथ लोकप्रियता की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक बीमार व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म हम भी लोगों की फेवरेट है। पर बहुत कम लोगों को पता होगा कि राजेश खन्ना से पहले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ये फिल्म करना चाहते थे।