आमिर खान का रोल प्ले करने वाला फिल्म 'धूम 3' का ये बच्चा बन गया है हैंडसम हंक
Published: Jan 27, 2022 11:54:52 pm
फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान के बचपन का रोल निभाने वाले बच्चे को क्या आप जानते हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि वो बच्चा कौन था, और अव वो कितना बड़ा और हैंडसम हो गया है।


आमिर खान का रोल प्ले करने वाला फिल्म 'धूम 3' का ये बच्चा बन गया है हैंडसम हंक
ब्लॉकबस्टर धूम 3 में जूनियर आमिर खान के रोल में एक्शन सीन करना आसान नहीं था, मगर सिद्धार्थ निगम ने इसे बहुत अच्छी तरह निभाया और उनके काम को काफी सराहना भी मिली। उन्होंने यंग आमिर खान के रोल को काफी दमदार तरीके से निभाकर अपनी अदाकारी के रंग को बिखेरा और लोगों को अपना फैंन भी बना लिया।