scriptDhvani Bhanushali and Nikhil song vaaste hit 1 billion on YouTube | ध्वनि भानुसाली और निखिल डिसूजा के गाने को मिली बढ़ी कामयाबी, यूट्यूब पर 'Vaaste' को मिले 1 बिलियन व्यूज | Patrika News

ध्वनि भानुसाली और निखिल डिसूजा के गाने को मिली बढ़ी कामयाबी, यूट्यूब पर 'Vaaste' को मिले 1 बिलियन व्यूज

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2020 07:35:07 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

  • 'वास्ते' गाने को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, यूट्यूब पर इस गाने ने सौ करोड़ के आकड़े को पार कर लिया है। इस बड़ी कामयाबी के बाद गाने से जुड़े लोग काफी खुश हैं।

vaaste_song.jpg
Vaaste Song hit 1 billion
नई दिल्ली: पिछले साल ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा का गाना 'वास्ते' रिलीज हुआ था। रिलीज होते ही ये गाना हिट हो गया था। लोगों की जुबान पर यह गाना चढ़ चुका था। ऐसे में इसे मिलियन्स व्यूज मिले थे। लेकिन अब वास्ते गाने को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, यूट्यूब पर इस गाने ने सौ करोड़ के आकड़े को पार कर लिया है। इस बड़ी कामयाबी के बाद गाने से जुड़े लोग काफी खुश हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.