19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्वनि भानुशाली का धमाकेदार गाना ‘वास्ते’ यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में हुआ शामिल

ध्वनि भानुशाली म्यूज़िक लवर के बीच पसंद की जाने वाली बेहद पॉपुलर स्टार है। ध्वनि भानुशाली को लोग काफ़ी ज़्यादा पसंद करते है। हर गुज़रते दिन के साथ सोंग के लिए बातें प्यार के साथ बता दें कि ध्वनि ने अपने पॉपुलर सोंग वास्ते के लिए सफलता की शानदार उड़ान भरने के बाद उसे लेकर एक और उपलब्धि अपने नाम दाख़िल कर ली है। यह गाना 2019 में रिलीज़ किया गया था इसने म्यूज़िक की दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही सुपरहिट भी साबित हुआ है। यह भी पढ़े- जय भानुशाली को इस टीवी शो से मिला था बड़ा ब्रेक, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

2 min read
Google source verification
dhvani.jpg

,,

उनका पॉपुलर गाना ‘वास्ते’ लोगों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आता है। उनका यह गाना मिनटों में फ़ेमस हो गया था। उनका यह गाना अब भी लोग सुनना काफ़ी ज़्यादा पसंद करते हैं। यूट्यूब पर उनका यह गाना एक मिलियन से ज़्यादा व्यूज चुका है।‘वास्ते’ को कंपोज तनिष्क बागची द्वारा ऑरिजिनल तौर पर कंपोज किया गया है। और इसे गाने को अराफ़ात महमूत द्वारा लिखा गया है। जब की निखिल डिसुजा इस गाने के को सिंगल रहे हैं। यह गाना 2019 में रिलीज़ किया गया था इसने म्यूज़िक की दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही सुपरहिट भी साबित हुआ है। ध्वनि भानुशाली ने कहा कि इस गाने को लेकर मुझे काफ़ी ज़्यादा तारीफें मिली हैं बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस गाने को गुनगुनाते हैं। और जब आपको पता चलता है कि आपको ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म पर चुना गया है और आप जस्टिस बीबर जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ अपना नाम देखते हैं तो यह पूरी तरह से एक अलग एहसास है। ग्लोबल चैप्टर्स में एंट्री एक इंटरनेशनल ध्वनि की पोज़ीशन को अब मज़बूती देता है।

यह भी पढ़े- शादी की पहली सालगिरह पर गौहर ख़ान पति संग पहुंची लंदन, देखें कपल की रोमांटिक तस्वीर

जब की निखिल डिसुजा इस गाने के को सिंगर रहे हैं। यह गाना 2019 में रिलीज़ किया गया था इसने म्यूज़िक की दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही सुपरहिट भी साबित हुआ है। ध्वनि भानुशाली ने आगे कहा कि इस गाने को लेकर मुझे काफ़ी ज़्यादा तारीफें मिली हैं बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस गाने को गुनगुनाते हैं। और जब आपको पता चलता है कि आपको ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म पर चुना गया है और आप जस्टिस बीबर जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ अपना नाम देखते हैं तो यह पूरी तरह से एक अलग एहसास है। ग्लोबल चैप्टर्स में एंट्री एक इंटरनेशनल ध्वनि की पोज़ीशन को अब मज़बूती देता है।