scriptGauhar arrived in London with her husband on the first anniversary | शादी की पहली सालगिरह पर गौहर ख़ान पति संग पहुंची लंदन, देखें कपल की रोमांटिक तस्वीर | Patrika News

शादी की पहली सालगिरह पर गौहर ख़ान पति संग पहुंची लंदन, देखें कपल की रोमांटिक तस्वीर

Published: Dec 25, 2021 03:16:55 pm

Submitted by:

Manisha Verma

Gauahar Khan first Wedding anniversary : पिछले साल 25 दिसंबर को गौहर ख़ान ने लाइफ़ टाइम ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह कर ली थी। कोरोना महामारी के बीच दोनों ने ख़ूब धूमधाम से शादी कर ली थी। शादी के बाद गौहर-जैद की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा वायरल भी हुए थे। कपल का पहला वेडिंग एनिवर्सरी है। इसी दिन एक साल पहले कपल ने शादी की थी।

यह भी पढ़े- जब नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री को लेकर कहा-लोग आज भी सास- बहू और ननंद भाभी में ही फंसे हैं

gauhar_khan.jpg
शादी की पहली सालगिरह और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए यह सेलेब्स कपल लंदन पहुंच गए हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लंदन से कुछ बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की है। 25 दिसंबर को गौहर ख़ान ने अपने पति की जया दरबार के साथ अपना पहला वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने लंदन पहुँची हुई है। लंदन में दोनों ने ख़ूब सारी तस्वीरें कैप्चर किया है। लंदन में रोमांटिक अंदाज़ में गौहर और जैद ने तस्वीरें खींची है और उसे सोशल मीडिया पर भी अपने फ़ैन्स के लिए शेयर किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.