Published: Dec 25, 2021 03:16:55 pm
Manisha Verma
Gauahar Khan first Wedding anniversary : पिछले साल 25 दिसंबर को गौहर ख़ान ने लाइफ़ टाइम ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह कर ली थी। कोरोना महामारी के बीच दोनों ने ख़ूब धूमधाम से शादी कर ली थी। शादी के बाद गौहर-जैद की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा वायरल भी हुए थे। कपल का पहला वेडिंग एनिवर्सरी है। इसी दिन एक साल पहले कपल ने शादी की थी।
यह भी पढ़े- जब नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री को लेकर कहा-लोग आज भी सास- बहू और ननंद भाभी में ही फंसे हैं