scriptJay got a big break from this TV show, know some fact about his life | जय भानुशाली को इस टीवी शो से मिला था बड़ा ब्रेक, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें | Patrika News

जय भानुशाली को इस टीवी शो से मिला था बड़ा ब्रेक, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

Published: Dec 25, 2021 02:58:00 pm

Submitted by:

Manisha Verma

टेलिविज़न एक्टर जय भानुशाली आज यानी 25 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म अहमदाबाद में 1984 को हुआ था। जय ने हिंदी फ़िल्म में आने के लिए सबसे पहले छोटे पर्दे थे शुरुआत की थी। अपनी प्यारी सी मुस्कान से सबका दिल जीत लिया। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनके बारे में कुछ ख़ास बातें आपसे शेयर करने वाले है।

यह भी पढ़े- Naagin फेम एक्ट्रेस ने योग करते शेयर की तस्वीरें, हॉटनेस को दिया मुँह तोड़ जवाब

 

jay_bhanushali.jpg
जय भानुशाली एक मिडिल क्लास फ़ैमिली से बिलोंग करते हैं। उन्होंने साल 2006 में टीवी के पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी से डेब्यू किया था। इस सीरियल में वह स्पोर्टिंग रोल में थे। इसके बाद उन्हें एकता कपूर के डेली सोप क़ायामठ से बड़ा ब्रेक मिला था। इसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था। उनके इस किरदार की क्रिटिक्स ने भी तारीफ़ कर दी थी। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। जय ने 2007 में ‘धूम मचाओ धूम’ सीरियल में पहली बार बतौर लीड एक्टर काम किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.