Dia Mirza Hot Beautiful Photos Hot Photos Of Dia Mirza
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा सालों बाद भी अपनी मासूमियत और खूबसूरती की वजह से जानी जाती हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले दीया ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता था। इसकी के साथ दीया ने फिर मिस ब्यूटीफुल स्माइल, द सोनी व्यूरेज चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस एंट्री की। कुछ समय बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला। वहीं दीया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाईं हुईं हैं। दरअसल, हाल ही में दीया ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग शादी की थी। जिसके डेढ़ महीने बाद ही उन्होंने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ भी सुना दी।
शादी के डेढ़ महीने ही प्रेग्नेंट हुई दीया इस वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। वैसे सोशल मीडिया पर दीया खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में जब वह हनीमून पर अपने पति संग मालदीव गईं थीं। तब उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थी। वैसे आज हम आपको दीया की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे। जिन्हें देख आप भी दीया की नेचुर ब्यूटी के दीवाने हो जाएंगे।
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) ब्लैक गाउन
दीया मिर्जा ब्लैक गाउन पहने बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ दीया मिनिमल मेकअप किए और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
यह भी पढ़ें- मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) ग्लैमरस लुक
रेड फ्रंट कट गाउन पहने दीया मिर्जा बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) बोल्ड लुक
ब्लैक आउटफिट में चेयर पर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में लेटे हुए पोज देते हुए दीया मिर्जा बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) ट्रेडिशनल लुक
सफेद रंग के बेहद ही खूबसूरत ट्रेडिशनल लिबास में दीया बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। सिर पर जो पासा उन्होंने लगाया है। वह उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। ( Photo Credit: Instagram/Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) की खूबसूरत अदाएं
रेड गाउन पहने दीया मिर्जा का यह अंदाज बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) की फिटनेस
काउच पर ब्लैक ड्रेस पहने दीया मिर्जा की फिट बॉडी साफ देखने को मिल रही है। इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में दीया बेहद ही प्यारी लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza) के खूबसूरत पोज
ग्रे एंड वाइट ड्रेस पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही दीया मिर्जा का यह लुक उन पर खूब सूट कर रहा है। साथ ही उनकी आंखे और उनका पोज उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) स्टाइलिश लुक
स्लिक पिकं फ्रंट कट ड्रेस में दीया हॉट एंड बोल्ड दोनों लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ऑफिशियल लुक
ब्राउन कोट एंड पैंट के साथ वाइट टॉप कैरी किए दीया बेहद काफी ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही उनके लुक पर उनकी कर्ली हेयर्स उन्हें और भी खूबसूर बना रहे हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) वाइट लहंगे में
वाइट नेट लहंगे में दीया मिर्जा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक में दीया ने मिनिमल मेकअप का यूज किया है। ( Photo Credit: Instagram/ Dia Mirza )
Published on:
08 Apr 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
