
Dia mirza
अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने कई अन्य हस्तियों और उद्यमियों के साथ कोविड-19 के प्रकोप पर चिंता व्यक्त की है,जो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के पैरोकार और अलमनाई हैं। अभिनेत्री ने सहायता के दुनिया के दूरदराज में पहुंचने की उम्मीद जताई है।
View this post on InstagramBringing back blue skies 🌏 #BreatheLife #CleanAir #SaturdaySunset #StayHomeStaySafe #SelfLove
A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on
दिया और एसडीजी के अन्य पैरोकार जैसे जैक मा (अलीबाबा समूह के संस्थापक) ने 3 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा है कि वे प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
View this post on InstagramA post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on
दीया ने कहा कि कोविड-19 के लिए खड़े होने के लिए वित्तीय और अन्य सहायता के संबंध में एक ग्लोबल मूवमेंट की आवश्यकता है। उन्होंने कहा,'यह वायरस भौगोलिक सीमाओं से परे है। यह प्रकृति का एक संदेश है। पारिस्थितिक संतुलन की रक्षा, सुरक्षा, पुर्नस्थापना के लिए जागरूक होकर सभी को एक साथ काम करने का यह आह्वान है।'
'हमारा स्वास्थ्य पर्यावरण के स्वास्थ्य से निर्धारित होता है। सभी अवैध वन्यजीव व्यापार को रोकना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वैश्विक संघर्ष विराम होना चाहिए क्योंकि हम इस लड़ाई एक वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं।
Published on:
05 Apr 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
