
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Divorce Rumours: कभी पावर कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अब अपनी शादी में परेशानियों की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसी भी अटकलें थीं कि ऐश्वर्या अपने ससुराल का घर 'जलसा' छोड़ गई हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
सबसे पहले जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
वीडियो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष बैठकर अर्जी लगा रही है। वहीं पंडित शास्त्री ऐश्वर्या राय को समाधान बता रहे हैं। वीडियो को बहुत ध्यान से देखने के बाद पता चलता है कि यह एडिट वीडियो है। गूगल पर सर्च करने के बाद कोई न्यूज नहीं मिली जिसमें यह पुष्टि हो कि ऐश्वर्या राय बाबा बगेश्वर धाम गई थीं। या पंडित धीरेंद्र शास्त्री के किसी प्रोग्राम में उनसे मिली हो।
किसने अपलोड किया है यह वीडियो
सोशल मीडिया और गूगल पर तमाम सर्च के बाद यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यूट्यूब चैनल का नाम ‘हेल्थ मंत्र’ है। ‘हेल्थ मंत्र’ चैनल ने इसे दस महीने अपलोड किया था। इस वीडियो पर अभी तक 5.3 मिलियन व्यूज यानी 53 लाख व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सिर्फ बागेश्वर बाबा की जय और उनकी जयकारे के साथ लोगों ने कमेंट किया हुआ है।
वीडियो पर कमेंट देखें:- महाबली आप ऐसे ही समस्त पृथ्वीवासियों की सहायता और रक्षा करते है साथ ही आप हमेशा प्रभु श्री राम के प्यारे बने रहे ।। जय हो महाबली।
दूसरा कमेंट: बागेश्वर धाम की जय, जय श्री राम जय बजरंग बली, सभी के मनकमनाओ के पूर्ण करना बाबा हर हर महादेव।
तीसरा कमेंट: बागेश्वर बालाजी महाराज की जय सन्यासी बाबा महाराज की जय सतगुरु देव महाराज की जय सतगुरु देव महाराज के चरणो में कोटि कोटी प्रणाम।
यानी यह वीडियो पूरी तरह फेक है। ऐश्वर्या राय बच्चन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने कभी अर्जी नहीं लगाई हैं। लेकिन यह सच है कि बाबा बागेश्वर धाम में आए दिन कोई न कोई कलाकार उनका आशीर्वाद लेने आता हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, अम्रपाली, निरहुआ से लेकर कई कलाकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिल चुके हैं।
Published on:
02 Jan 2024 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
