दरअसल, माधुरी दीक्षित इन दिनों संजय दत्त के बायोपिक को लेकर काफी परेशान हैं। माधुरी नहीं चाहतीं कि संजय दत्त के बायोपिक में उनका जिक्र हो, इसीलिए उन्होंने संजय दत्त को फोन किया था। जी हां, मिड डे अखबार के अनुसार, माधुरी ने न सिर्फ संजय को फोन किया, बल्कि बात भी की और कन्फर्म किया कि बायोपिक में उनका उल्लेख है या नहीं। माधुरी ने संजय दत्त से कहा कि यदि फिल्म में उनका जिक्र किया गया है, तो उसे हटा दिया जाए, क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनका नाम फिर से उछाले। खबर है कि माधुरी के आपत्ति जताने के बाद फिल्म में उनसे संबंधित दृष्यों को हटा दिया गया है।