6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामयाबी हासिल करने के लिए Saif Ali Khan ने Amrita Singh संग की थी शादी, मिलने लगी थी कई हिट फिल्में!

सैफ अली खान के करियर को ऊंची उड़ान उनकी शादी होने के बाद ही मिली है इस बात से दरकिनार नहीं किया जा सकता। भले ही उन्होंने खुद से बड़ी एक्ट्रेस के साथ शादी की थी मगर उनका करियर इसके बाद ही आगे बड़ पाया था।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 24, 2022

कामयाबी हासिल करने के लिए Saif Ali Khan ने Amrita Singh संग की थी शादी, मिलने लगी थी कई हिट फिल्में!

कामयाबी हासिल करने के लिए Saif Ali Khan ने Amrita Singh संग की थी शादी, मिलने लगी थी कई हिट फिल्में!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की शादी सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है। उस दौर में दोनों ने समाज की परवाह किए बिना एक दूसरे को अपनाया था। बताया जाता है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के घरवालों को दोनों का ये रिश्ता पसंद नहीं था, लेकिन फिर भी दोनों ने शादी की. दोनों की लव स्टोरी उस दौर की सबसे फेमस लव स्टोरी में से एक मानी जाती थी और इसके पीछे की खास वजह ये भी थी कि दोनों के बीच करीबन 12 साल का ऐज गैप था।

जब दोनों ने शादी का फैसला लिया था उस समय सैफ अली खान 21 साल के थे और अमृता सिंह 33 साल की थी। इसके अलावा दोनों के बीच एक और बड़ा अंतर था और वो ये था कि उस दौर में अमृता सिंह इंडस्ट्री में जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक थीं। उनको बड़े-बड़े स्टार्स और प्रोडक्शन हाउस जाना करते थे, लेकिन सैफ अली खान काम की तलाश कर रहे थे और इंडस्ट्री में फिल्मों के लिए अपने ऐडिया रगड़ रहे थे, लेकिन अमृता सिंह से शादी के बाद अचानक से सैफ अली खान की किस्मत पर लगा ताला खुल गया।

ऐसा माना जाता है कि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार अमृता सिंह से शादी के बाद सैफ अली खान की झोली में कई हिट फिल्में आने लगी थीं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि सैफ अली खान के करियर को शादी के बाद एक नई उड़ान मिली। अमृता सिंह का फिल्मों में होना ही सफलता की गारंटी माना जाता था और ऐसे में जब अमृता सिंह का नाम सैफ अली खान के साथ जुड़ा तो उनका करियर भी उड़ान भरने लगा। बताया जाता है कि सैफ अली को शादी के बाद ही फिल्में ऑफर होने लगी थीं।

दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी और शादी के बाद ही उन्हें यशराज बैनर की परंपरा फिल्म ऑफर हुई, जो 1993 में रिलीज हुई। सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'परंपरा' से की थी. इसके बाद उनको 'ये दिल्लगी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में काम करने का मौका मिला। उनकी ये दोनों फिल्में हिट रहीं और वो रातों रात सुपरस्टार बन गए। बस इसके बाद सैफ को कभी भी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन जहां सैफ का करियर आगे बढ़ा तो वहीं अमृता करियर में नीचे आती गईं।

यह भी पढ़ें: पर्दे के 'श्री राम' ने किया सवाल - 'सत्य बोलने के लिए गीता पर हाथ रखकर कसम खाई जाती है, तो सत्य जानने के लिए गीता पढ़ाई क्यों नहीं जाती?'

बता दें कि अमृता सिंह ने शादी के बाद कुछ एक साल तो काम किया लेकिन उनका ज्यादा ध्यान परिवार की तरफ हो गया। वो घर परिवार में ऐसी उलझी की ग्लैमर वर्ल्ड से धीरे-धीरे दूर होती गईं। बेटी सारा अली खान के जन्म के बाद तो उन्होंने फिल्मों को अलविदा ही कह दिया। आज जहां सैफ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं तो वहीं अमृता फिल्मों में मां की भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। दोनों का तलाक हो चुका है और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं।

यह भी पढ़ें: 'द कश्मिर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री को मिल रही है धमकियां, 2 अज्ञात लोगों ने ऑफिस में घुस मैनेजर के साथ की मारपीट