
Dileep Shankar Death Reason
Dileep Shankar Dies: फेमस मलयालम एक्टर दिलीप शंकर की मौत पर बड़ी खबर सामने आई है। उनकी मौत कैसे हुई यह सब साफ हो गया है। रविवार 29 दिसंबर को जब खबर आई कि दिलीप शंकर का शव एक होटल के कमरे में मिला है तो हर कोई सहम उठा। सोशल मीडिया पर इस खबर ने हंगामा मचा दिया था। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि दिलीप शंकर कैसे उस होटल पहुंचे और वहां उनकी बॉडी कैसे मिली? लेकिन अब 1 दिन बाद ही लोगों के सारे सवालों के जवाब मिल गए हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला नहीं है। पुलिस का कहना है कि एक्टर की मौत एक सुसाइड नहीं है उनके सर पर निशान की वजह से एक्टर की जान गई है।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर दिलीप शंकर लंबे समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके परिवार के लोगों ने उन्हें कई बार शराब छोड़ने के लिए कहा था। जिस दिन दिलीप की मौत हुई उस समय भी उन्होंने शराब पी हुई थी। जिस होटल के रूम में उनकी बॉडी मिली उसमें शराब की बोतलें भी मौजूद थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिलीप शंकर ने मौत से चार दिन पहले ही होटल में चेक-इन किया था। एक्टर कई दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकले थे। जिसके बाद लोगों को शक हुआ। जब होटल स्टाफ ने उनके रूम का ताला तोड़ा तो उनका शव मिला।
पुलिस के बयान के अनुसार जो एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है उससे पता चला है कि उनकी मौत दो दिन पहले ही हो गई थी। मौत का कारण इंटरनल ब्लीडिंग था। वह गिरे और उसी कारण उनके सिर में चोट लगी। साथ ही उनके करीबियों का कहना है कि दिलीप शंकर ने कुछ समय पहले शराब और मांसाहारी भोजन छोड़ दिया था वह भक्ति की राह पर चल पड़े थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने शराब पीना फिर से शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उनके काम पर भी असर पड़ रहा था। उन्हें कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था। दिलीप ने आखिरी बार "पंचाग्नि" नाम के एक टीवी सीरियल में काम किया था। इस सीरियल की शूटिंग के लिए वह पांच दिन पहले एर्नाकुलम से तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान दो दिनों का ब्रेक था, और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
Published on:
30 Dec 2024 01:23 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
