
street light project Rewa, eesl nagar nigam rewa,street light project Rewa, eesl nagar nigam rewa,Dilip Kumar
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगातार जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने अपने ट्विटर पर एक करते हुए लिखा-'मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में रहिए।' इसके साथ अभिनेता ने कविता लिखी,'दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी। गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी। उनके इस ट्वीट को लोगों ने खूब शेयर किया है।'
ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कविता के ही अंदाज में ही जवाब भी दिया है। यूजर ने लिखा-'गरीबी की क्या खूब हंसी उड़ाई जा रही है, एक रोटी देकर सौ तस्वीरें खिंचाई जा रहीं हैं।'
बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों भी दिलीप कुमार ने कोरोना को लेकर एक कविता शेयर की थी। बता दें कि इससे पहले दिलीप कुमार ने एक ट्वीट करके देशवासियों को घर पर रहने के साथ ही कोरोना वायरस को बचने की अपील की थी।
Published on:
02 Apr 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
