25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांस, ट्विस्ट और कॉमेडी का फुल डोज है Diljit Dosanjh की फिल्म ‘Babe Bhangra Paunde Ne’ का ये ट्रेलर, देखें

सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ चुके दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म जोगी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को में नेटफ्लिक्स पर उतारा गया था। इस फिल्म की खूब सहाहना हो रही है। इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म बाबे पाउंदे ने भंगड़ा का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
diljit dosanjh babe bhangra paunde ne trailer released

diljit dosanjh babe bhangra paunde ne trailer released

क्यूट पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने एक्टिंग और शानदार गाने के लिए के लिए जाने जाते हैं। भले ही इनकी अधिकतर फिल्में पंजाबी में हों, लेकिन हिंदी सिनेमा में भी इनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म बाबे पाउंदे ने भंगड़ा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो कि काफी मजेदार है। ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि दिलजीत और उनके दो दोस्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनना चाहते हैं।

एक्टर ने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हैं। फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत दिलजीत दोसांझ की साइकिल की सवारी के साथ होती है।

इस दौरान वो दुनिया के तीन अमीर इंसानों के बारे में बात कर रहे होते हैं। वो अपने दोस्तों से इस बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद वो जगमगाती गैलेक्सी चड्ढी बनाते हैं, लेकिन उनका ये आइडिया किसी को पसंद नहीं आता है। फिर तीनों फिर मिलकर सोचते हैं कि उनसे कहा गलती हो रहा है और दोबारा सोचते हैं।

यह भी पढ़ें-'ब्रह्मास्त्र' के आंकड़ों पर अटकी कंगना रनौत की सुई

इसके बाद दिलजीत एक ऐसे अमीर पापाजी की तलाश करते हैं जो जल्दी निपट जाए और फिर ट्रेलर में होती है सरगुन मेहता की एंट्री, जो काफी हॉट लग रही हैं। वो एक ओल्ड एज होम में काम करती हैं और दिलजीत को उनके नए पिता जी को गोद लेने में मदद करती हैं।

कुल मिलाकर ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर को देखकर पता चल रहा है कि फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ साथ रोमांस और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। फिल्म 'बाबे भांगड़ा पौंदे ने' (Babe Bhangra Paunde Ne) का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया है। यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दिलजीत दोसांझ और सरगुन मेहता मुख्य भूमिका में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म दशहरा पर यानी 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म जोगी को लेकर खूब चर्चा में हैं। लोगों को फिल्म खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। इस फिल्म का प्रीमियर 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ था। इसके साथ ही एक्टर इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकिला बायोपिक में भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म (Babe Bhangra Paunde Ne) में उनके साथ परिणीति चोपड़ा अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता तो फिल्म रिलीज के समय ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें- कंटेस्टेंट का गाना सुनकर खुद को थप्पड़ क्यों मारने लगे अनु मलिक