18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलजीत ने कहा- ‘शो टाल दिया है, मैं हमेशा देश के साथ’, जानें क्या है मामला

दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) ने एक पोस्ट कर अपने फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने इसमें लिखा है, 'मुझे अभी पता चला है कि कोई लेटर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने जारी किया है...

2 min read
Google source verification
दिलजीत ने कहा- शो टाल दिया है, मैं हमेशा देश के साथ, जानें क्या है मामला

दिलजीत ने कहा- शो टाल दिया है, मैं हमेशा देश के साथ, जानें क्या है मामला

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) ने अमरीका में होने वाले अपने शो को रद्द कर दिया है। 21 सितंबर को होने वाले इस प्रोग्राम का आयोजन पाकिस्तानी नागरिक रेहान सिद्दीकी करने वाले थे। बताया जाता है कि इसी शख्स ने मीका सिंह को पाकिस्तान में गाने के लिए आमंत्रित किया था।

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने इसमें लिखा है, 'मुझे अभी पता चला है कि कोई लेटर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने जारी किया है। मुझे आज से पहले इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं बताना चाहता हूं कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ श्री बालाजी एंटरटेनमेंट से है।'

'मेरी डीलिंग और एग्रीमेंट सिर्फ उनके साथ हुई हैं। डीलिंग किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं हुई हैं, जिसका नाम फेडरेशन के लेटर में है। फिर भी FWICE के लेटर के चलते मैंने अपना Houston शो टाल देने का फैसला किया है। मैं अपने देश को बहुत प्यार करता हूं, और हमेशा देश के साथ खड़ा रहूंगा।'

ये लिखा FWICE ने

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर सूचना दी थी कि अमरीका में एक पाकिस्तानी नागरिक की ओर से प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इसमें दिलजीत दोसांझ का भी नाम है। रेहान सिद्दीकी नाम के पाकिस्तानी ने दिलजीत को बहकाया है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इससे गलत उदाहरण पेश होगा। दिलजीत का इस प्रोग्राम के लिए दिया गया वीजा कैंसिल किया जाए। सरकार इस पर जल्द एक्शन ले।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग