
Dimple Kapadia से भी ज्यादा खूबसूरत थीं बहन Simple Kapadia, जीजा के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म में काम
बेहद ही कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्टर डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की एक बहन भी थी, जिसका नाम सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) था और वो भी इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी फिल्में ज्यादा चल नहीं पाईं.
उनकी फिल्में भले ही नहीं चल पाईं, लेकिन उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. खास बात ये है कि उन्होंने अपने जीजा यानी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्म से ही डेब्यू किया था. सिंपल ने 18 साल की उम्र में फिल्म ‘अनुरोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी.
डिंपल कपाड़िया के मुकाबले सिंपल बेहद खूबसूरत थीं, लेकिन वो फिल्मों में अपनी पहचान बना में नाकामयाब रहीं. सिपंल ने ‘जमाने को दिखाना है’, ‘लूटमार’, ‘दूल्हा बिकता है’ और ‘जीवन धारा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, इन फिल्मों में सिंपल साइड रोल्स में ही नज़र आई. खबरों की माने तो सिंपल का करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं चला था.
जब वो फिल्मी सफर में ज्यादा चल नहीं पाईं तो उन्होंने कॉस्टयूम डिज़ाइनिंग का रुख किया था. बताया जाता है कि जितनी सफलता सिंपल को फिल्मों में काम करके नहीं मिली थी उससे कहीं ज्यादा सफलता उन्हें बतौर कॉस्टयूम डिज़ाइनर के तौर पर हासिल की थी. खबरों की माने तो सिंपल ने ही फिल्म ‘रुदाली’ के लिए कॉस्टयूम डिज़ाइन किए थे.
फिल्म रुदाली के लिए सिंपल को नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था. बता दें कि साल 2009 में केवल 51 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए सिंपल का निधन हो गया था.
Published on:
27 Apr 2022 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
