19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनेश कार्तिक ने बताया ‘जवान’ से जुड़ा 5 साल पुराना किस्सा, शाहरुख की तारीफों के बांधे पुल

Dinesh Karthik on Shahrukh Khan's Jawan: दिनेश कार्तिक ने बताया है कि कैसे 5 साल पहले एटली इस फिल्म के लिए काम कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
ShahRukh Khan

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (बांयें) और शाहरुख खान।

Dinesh Karthik on Shahrukh Khan's Jawan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। फिल्म की क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी तारीफ की है। दिनेश IPL में शाहरुख की टीम KKR का हिस्सा रहे हैं। दिनेश ने बताया है कि KKR का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 5 साल पहले एटली और शाहरुख को बात करते देखा था। जिसका नतीजा आज फिल्म के तौर पर दिखा है। दिनेश के ट्वीट का शाहरुख ने भी जवाब दिया है।

दिनेश ने की पूरी टीम की तारीफ
दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे यकीन है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी। शाहरुख खान और एटली को इस अद्भुत प्रयास के लिए बधाई। मुझे याद है जब 2018 में मैंने KKR के साथ शुरुआत की थी। तभी इस फिल्म के लिए एटली ने SRK के साथ बातचीत शुरू की थी। जब वह चेन्नई में CSK बनाम KKR मैच के लिए आए थे। इसमें 5 साल लग गए, इतनी चर्चाएं, स्क्रिप्ट में बदलाव और हर फ्रेम को इतना मजेदार बनाया गया है। पूरी जवान टीम को बहुत-बहुत बधाई!'


दिनेश के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'वाह डीके आप तो फिल्मों के बहुत शौकीन हैं!! केकेआर के समय में आपकी ये साइड देखने को नहीं मिली। मुझे खुशी है कि आपने फिल्म का आनंद लिया। आपका शुक्रिया, दीपिका को मेरा प्यार दीजिएगा। और अगर आप फ्री हैं तो कुछ हफ्ते के बाद 'जवान' को दोबारा देखने जाएं क्योंकि एक फिनिशर के तौर पर हमें हमेशा आपकी जरूरत है।'


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग