26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल और संजय के ‘308 गर्लफ्रेंड’ वाले जोक पर इस एक्‍ट्रेस का फूटा गुस्‍सा, कहा- यही सब …

संजय के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा ने अपनी नाराजगी जताते हुए ट्विटर लिखा,'एक एक्‍टर अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने एक शो पर पहुंचता है और अपनी ...

2 min read
Google source verification
sanjay dutt kapil sharma

sanjay dutt kapil sharma

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म 'पानीपत' को लेकर चर्चा में हैं। संजू बाबा फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। शो में संजय ने कपिल के साथ खूब मस्ती की और उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा कि ये आंकडा अभी रूकने वाला नहीं है। हालांकि संजय ने यह सारी बातें मजाक में कही। लेकिन एक एक्ट्रेस को रास नहीं आई।

संजय के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा ने अपनी नाराजगी जताते हुए ट्विटर लिखा,'एक एक्‍टर अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने एक शो पर पहुंचता है और अपनी 300 से ज्‍यादा गर्लफ्रेंड्स के स्कॉर पर बात करता है। होस्‍ट और ऑडियंस इस बात पर हंसते हैं। अगर यही बात एक महिला आकर इस शो पर कहती तो क्‍या होता? क्‍या तब भी ये एक जोक ही होता? लैंगिक आधार पर इस तरह का भेदभाव हमेशा से गलत है। यही सब बुराइयों की जड़ है।'

आपको बता दें कि दीपानिता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनके समर्थन मिला। कई यूजर्स ने समाज के इस दौहरे रवैय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुछ लोगों ने अभिनेता के जेल जाने और वहां की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है।