scriptDirector said if Salman Khan ever became star he will leave industry | सलमान खान कभी स्टार नहीं बनेगा, ऐसा हुआ तो मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा, जब भाईजान के लिए ऐसे बोले थे डायरेक्टर | Patrika News

सलमान खान कभी स्टार नहीं बनेगा, ऐसा हुआ तो मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा, जब भाईजान के लिए ऐसे बोले थे डायरेक्टर

Published: Oct 13, 2021 11:56:17 am

Submitted by:

Archana Pandey

फिल्म ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ के बाद सलमान खान के करियर ने काफी धीरे-धीरे उड़ान भरी थी। उस समय सलमान के लिए फिल्म निर्देशक का कहना था कि अगर यह स्टार बन गया तो मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा।

Director said if Salman Khan ever became star he will leave industry
Salman Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Bibi Ho toh aisi) फिल्म से हिंदी सिनेमा जगत (Hindi Film Industry) में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में रेखा और फारूक शेख के साथ अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये दिए गए थे। इस फिल्म के बाद सलमान खान के करियर ने काफी धीरे-धीरे उड़ान भरी थी। उस समय सलमान के लिए फिल्म निर्देशक का कहना था कि अगर यह स्टार बन गया तो मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.