scriptWhn Rajesh Khanna said Akshay son Aarav Kumar will be second superstar | जब राजेश खन्ना बोल पड़े थे, मेरे बाद इस स्टार का बेटा होगा बॉलीवुड का दूसरा सुपरस्टार | Patrika News

जब राजेश खन्ना बोल पड़े थे, मेरे बाद इस स्टार का बेटा होगा बॉलीवुड का दूसरा सुपरस्टार

Published: Jul 19, 2022 11:27:59 am

Submitted by:

Shekhar Suman

आज भी राजेश खन्ना जैसा कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं हुआ है। लेकिन एक बार राजेश खन्ना ने खुद कहा था कि उनके बाद दूसरा सुपरस्टार कौन होगा।

When Rajesh Khanna said Akshay son Aarav Kumar will be second superstar
Rajesh Khanna
 राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार (First Superstar of bollywood) थे। उनके जैसी लोकप्रियता आज तक किसी भी कलाकार को नसीब नहीं हुई। लोग तब भी उनके दीवाने थे और उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद भी हैं। आप कह सकते हैं कि राजेश खन्ना एक करिश्माई अभिनेता थे जिनकी ओर लोग खीचे चले जाते थे। आज भी लोग उनकी फिल्में देखते हैं तो उनकी एक्टिंग के दीवाने हो जाते हैं। उनके जैसा कोई दूसरा सुपरस्टार (Bollywood Second Superstar) नहीं हुआ है। लेकिन एक बार राजेश खन्ना ने खुद कहा था कि उनके बाद दूसरा सुपरस्टार कौन होगा। तो चलिए जानते हैं पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के अनुसार कौन होगा दूसरा सुपरस्टार।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.