28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरीन खान के साथ किसिंग सीन का रिहर्सल करना चाहता था डारेक्टर, अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

zareen khan: किसिंग सीन का रिर्हसल करना चाहता था डायरेक्टर दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं जरीन

less than 1 minute read
Google source verification
zareen_4.jpeg

,,

नई दिल्ली: बॉलीवुड में जब से मीटू अभियान शुरू हुआ था, तभी से कई एक्टर्स ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुल कर बात की थी | कई लोगों को इसके बाद जेल भी जाना पड़ा था और अब बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए अपने साथ हुई एक घटना का खुलासा किया है |

हाल ही में जरीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह कास्टिंग काउच जैसी घटना का एक बार नहीं, बल्कि दो बार शिकार बन चुकी हैं | जरीन खान ने कास्टिंग काउच से जुड़े भयानक अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि एक फिल्म के डायरेक्टर उनके साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करना चाहते थे | जरीन ने कहा कि वह शख्स कह रहा था कि आपको अपनी झिझक दूर करनी होगी, आपको अपने करियर में आई रुकावटों को दूर करना होगा | उस समय मैं इंडस्ट्री में नई थी और तभी डायरेक्टर ने मेरे साथ किसिंग सीन की रिहर्सल के बारे में बात की|

जरीन ने बताया कि डायरेक्टर की इस बात पर मेरा रिएक्शन था कि, क्या? मैं रिहर्सल के तौर पर कोई किसिंग सीन नहीं करना चाहती | इतना ही नहीं जरीन खान ने कास्टिंग काउच की एक और घटना बताई | जरीन ने कहा कि वह इंडस्ट्री का शख्स था, जिसने मुझसे कहा कि अगर वह दोस्ती से आगे बढ़ने में दिलचस्पी रखती हैं तो वह उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद कर सकते हैं | बता दें कि इससे पहले मीटू अभियान के दौरान कई लोगों ने अपने साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर बात की थी. वहीं बात करें जरीन की फिल्मों की तो वह जल्द ही पंजाबी फिल्म डाका में नजर आने वाली हैं |