
इस मामले में प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिशा पटानी बनी नंबर 1, सभी हसीनाओं से एक-एक कर छीन रही...
बॅालीवुड इंडस्ट्री की हॅाट एक्ट्रेस Disha Patani इन दिनों यंगस्टर्स की फेवरेट हैं। जल्द ही वह Salman Khan के साथ उनकी अगली फिल्म 'Bharat' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस जहां फिल्मों में धीरे-धीरे अपनी खास जगह बना रही हैं वहीं ब्रेड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी वह काफी नाम कमा रही हैं। वहीं अगर किसी बॅालीवुड एक्ट्रेस की ब्रांड वैल्यू में तेजी से गिरावट आई है तो वह हैं प्रियंका चोपड़ा जोनस। प्रियंका को अब नए ब्रांड मिलना बहुत कम हो गया है और ब्रांड एंडोर्समेंट के उनके पुराने करार भी धीरे धीरे चुकते जा रहे हैं।
वहीं अगर दिशा की बात करें तो बताया जा रहा है की एक- एक कर दिशा कई ब्रेंड्स की एंडोर्समेंट्स में व्यस्त हो गई हैं। उन्होंने हाल में MAC, calvin klein के इनर वीयर्स और calvin klein ब्रेंड की जीन्स का भी न्यू फेस दिशा पटानी हैं। ऐसे और भी कई ब्रेंड्स हैं जिनके साथ दिशा पटानी जुड़ गई हैं।
दिशा पटानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'भारत' के अलावा इन दिनों एक्ट्रेस निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' की शूटिंग कर रही हैं जो एक रोमांटिक हॉरर फिल्म है।
इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू अहम किरदार में नजर आएंगे।
Published on:
14 Apr 2019 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
