
baaghi 2
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी और एक्टर टाइगर श्रॅाफ जल्द ही फिल्म 'बागी 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों प्रमोशनस में जुटी हुई हैं। दिशा और टाइगर के प्यार भरे किस्से काफी मशहूर हैं। लेकिन हाल में दिशा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर साझा की जिसके बाद हर कोई उनकी पोस्ट देखकर चौंक गया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टाइगर के साथ एक तस्वीर पोस्टी की। इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा,'भाई-भाई'। इस फोटो में दिशा और टाइगर ने एक जैसे कपड़े पहने हुए थे। लेकिन इंस्टा स्टोरी पर लिखे इन दो शब्दों ने यकीनन सभी को हैरान कर दिया।
बता दें दिशा और टाइगर अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म मे ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। इससे पहले दिशा और टाइगर एक गाने में साथ नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है कि टाइगर श्रॅाफ की फिल्म ‘बागी 2‘का निर्देशन अहमद खान ने किया है। साथ ही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 18 सितम्बर से शुरु हुई थी, जो अब खत्म हो चुकी है। 'बागी 2' बड़े बजट की फिल्म है इसलिए साजिद इसे हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज की जाएगी।
फिल्म की खासियत
फिल्म के लिए कई इंटरनेश्नल कोरियोग्राफर और तकनीशियन की मदद ली गई है। फिल्म ‘बागी 2’ के लिए साजिद ने थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, लॉस एंजलिस, अमरीका और चीन जैसे स्थानों से उम्दा तकनीशियन और एक्शन निर्देशकों को अपने साथ शामिल किया। इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही अहमद खान ने अपनी टीम के साथ लगभग छह महीने तक इसपर काम किया।
फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनेगा
ट्रेलर लॅान्च के दौरान ही साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के तीसरे भाग की घोषणा कर दी थी। 'बागी' के तीसरे पार्ट में भी एक्टर टाइगर श्रॅाफ मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में निर्माता ने कोई खुलासा नहीं किया।
Updated on:
26 Mar 2018 01:06 pm
Published on:
26 Mar 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
