
tiger shroff
बॉलीवुड की सुपर हॉट जोड़ी टाइगर श्राॅफ और दिशा पटानी इन दिनों अपनी फिल्म 'बागी 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं। 30 मार्च को फिल्म रिलीज हो रही है, जिसके लिए वो आजकल प्रमोशन में लगे हुए हैं। टीवी सीरियल से लेकर इवेन्टस तक में हर जगह वो साथ देखे जा रहे हैं। दोनो की जोड़ी भी उनके फैन्स को काफी पंसद आ रही है। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड गलियारों में ये गॉसिप चल रही है कि इस जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दिशा पटानी कुछ वजहों से टाइगर से नाराज चल रही हैं।
दिशा और टाइगर में हुई लड़ाई
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चीजें सही नहीं चल रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा और टाइगर के बीच लड़ाई हो गई। वो टाइगर से पूरी लाइमलाइट लेने के लिए नाराज चल रही हैं। उन्हें इस बात से भी नाराजगी है कि वो एक ट्रेंड डांसर है लेकिन उसके बावजूद फिल्म में उनका कोई भी Solo Track नहीं है।
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
टाइगर श्राॅफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर टाइगर और दिशा के फैन्स में काफी Craze है। फिल्म के Trailer से लेकर Songs सभी को काफी पंसद आ रहे हैं। फिल्म में टाइगर एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है।
वीरे दी वेडिंग' की रिलीज के बाद इस जगह होगी सोनम कपूर की डेस्टिनेशन WEDDING!
सिम्बा' में रणवीर-सारा को कड़ी टक्कर देगा ये बॅालीवुड स्टार, सैफ अली खान से है पुरानी दुश्मनी
Updated on:
25 Mar 2018 01:41 pm
Published on:
25 Mar 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
