
Disha Patani's Pet Dog Goku
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) लॉकडाउन की वजह से काफी लंबे समय ये घर के अंदर रहकर समय बीताने को मजबूर रही हैं। लेकिन(Disha Patani Video) सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रही है। उनके शेयर किए गए वीडियो और पिक्स फैंस को काफी पसंद आते है। वो कभी अपनी एक्सरसाइज(Disha Patani Share Video) के वीडियो तो कभी हॉट डांस के वीडियो शेयर कर फैंस का दिल लूट लेती है लेकिन इन दिनों उनका एक नए अंदाज का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है
एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani instagram Video) ने अपने इस्टाग्रांम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में दिशा (Disha Patani's Pet Dog Goku)अपने पेट डॉग गोकू के नाखून काटते नजर आ रही हैं। दिशा पटानी के डांगी का क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। और वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, दिशा पटानी अकसर अपने वीडियो शेयर करती हैं, जो खूब सुर्खियां बटोरते हैं।
View this post on InstagramHad the best time filming for #humraah , here’s some of the prep we did 🐳🌸
A post shared by Disha Patani ani (paatni) (@dishapatani) on
वीडियो में आप देख सकते है कि दिशा बड़े ही प्यार से अपने डॉगी के नाखून काट रही हैं। और डॉगी भी उनकी पूरा सपोर्ट कर रहा है। दूसरे वीडियो में दिशा पटानी (Disha Patani) अंडर वाटर डाइविंग करती नजर आ रही थीं। यह वीडियो फिल्म 'मलंग' की शूटिंग के दौरान का था।
दिशा पाटनी (Disha Patani's Pet Dog video)का अभी हाल में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो टाइगर श्राफ की मां आयशा के फोटो पर कमेंट्स करती नजर आई थी। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था टाइगर(disha patani tiger shroff relationship) के साथ दिशा काफी लंबे समय से रिलेशन में है लेकिन अभी तक दोनों ने खुलेरूप से इसका खुलासा नही किया है। वो लॉकडाउन के दौरान भी उनके परिवार के साथ रहकर समय बीता रही थी। जिसका खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ(Krishna Shroff) ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
View this post on InstagramA post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी (Disha Patani films) को हाल ही में फिल्म 'मलंग' में देखा गया था अब वो जल्द ही , सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे (Radhe)' में नजर आएंगी। बता दें कि यह सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'राधे' उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दिशा 'भारत' में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं।
Updated on:
02 Jul 2020 12:54 pm
Published on:
02 Jul 2020 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
