
नई दिल्ली।दुनियाभर में कोरोनावायरस का (Coronavirus) अब तेजी से पैर पसार है। जिसके प्रकोप से अब तक चार हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है। और हजारों लोग इस वायरस की चपेट से संक्रमित बताए जा रहे है। तेजी से फैल रहे इस वायरस के चलते लोग सावधानी बरतने की कोशिश कर रहे हैं। आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड भी इससे अछूता नही हैं। यहां तक कि कई बॉलीवुड स्टार्स ने तो अपनी यात्राओं पर भी रोक लगा दी है। और शूटिंग रद्द कर दी गई है।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
जहां एक ओर सेलेब्स एयरपोर्ट में या भी अन्य जगहो पर अपने आपको सुरक्षित रखने के लिये हर तरह की सावधानियां बरतते हुए नज़र आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर दिशा पटानी (Disha Patani) शायद इस बात को नज़रअंदाज करती नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते है कि दिशा पटानी जैसे ही अपने काम से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर जाती है तो उनका ड्राइवर उन्हें कार में बैठने से पहले सैनिटाइजर देता है, लेकिन एक्ट्रेस इसे लेने से मना कर कार में बैठ जाती है। दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो पर फैन्स काफी कमेंट्स कर रहे हैं।
दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंस पर शेयर किया है। बता दें कि कोरोनावायरस का (Coronavirus) के कहर से हर स्टार्स ने अपनी शूटिं रद्द करा दी है। यहां तक कई शहरो के सिनेमाघरों को बंद रखने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी (Disha Patani) हाल ही में फिल्म 'मलंग' में नज़र आई थी अब उनकी आने वाली फिल्म 'राधे' है जिसकी शूटिंग में अभी चल रही है। इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी।
Updated on:
16 Mar 2020 12:00 pm
Published on:
16 Mar 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
