
Disha Patani
महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर रखी है। लॉकडाउन के चलते सभी घर पर बैठने को मजबूर हैं। इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स कोई गिटार बजा रहा है तो कोई पेटिंग का टैलेंट दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर सभी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे है। अभिनेता दिशा पाटनी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस दौरान दिशा ने अपनी पहली फिल्म के दिनों को याद किया है।
दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरी पहली फिल्म।' वायरल हो रही इस फोटो में दिशा ने खूबसूरत सफेद लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी पहनी है। दिशा खूले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ये फोटो साल 2015 में आई तेलुगू फिल्म 'लोफर' की है। इसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से 2016 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इन दिनों दिशा यूट्यूब पर मेकअप टुटोरिअल भी शेयर कर रही हैं। हाल ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आया था। फिल्मों की बात करें तो दिशा के पास इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट हैं। वह डायरेक्टर प्रभु देवा की फिल्म 'राधे' में सलमान खान संग नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'कटीना' में भी होंगी। पिछली बार वह मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थी।
Published on:
29 Mar 2020 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
