31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा भी फेल हैं छोटी बहन की खूबसूरती के आगे, सेना में लेफ्टिनेंट हैं खुशबू, बॅाडी से इतनी फिट की देखकर दंग रह जाएंगे आप

आज हम आपको दिशा पाटनी ( disha patani ) की बहन खुशबू ( khushboo patani ) से मिलवाएंगे। वह दिशा से कहीं गुना ज्यादा खूबसूरत और फिट हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 20, 2020

दिशा भी फेल हैं छोटी बहन की खूबसूरती के आगे, सेना में लेफ्टिनेंट हैं खुशबू, बॅाडी से इतनी फिट के देखकर दंग रह जाएंगे आप

दिशा भी फेल हैं छोटी बहन की खूबसूरती के आगे, सेना में लेफ्टिनेंट हैं खुशबू, बॅाडी से इतनी फिट के देखकर दंग रह जाएंगे आप,दिशा भी फेल हैं छोटी बहन की खूबसूरती के आगे, सेना में लेफ्टिनेंट हैं खुशबू, बॅाडी से इतनी फिट के देखकर दंग रह जाएंगे आप,दिशा भी फेल हैं छोटी बहन की खूबसूरती के आगे, सेना में लेफ्टिनेंट हैं खुशबू, बॅाडी से इतनी फिट के देखकर दंग रह जाएंगे आप

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ( disha patani ) सोशल मीडिया और यूथ के बीच खासा पॅापुलर हैं। उनके हॅाट लुक्स और फिट बॅाडी के आगे सभी एक्ट्रेसेस फेल हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी बहन खुशबू ( khushboo patani ) से मिलवाएंगे। वह दिशा से कहीं गुना ज्यादा खूबसूरत और फिट हैं।

View this post on Instagram

New target captured 💥

A post shared by Khushboo Patani (@khushboo_patani) on

दिशा की बहन खुशबू कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं है, बल्कि सेना में लेफ्टिनेंट हैं। सेना में लेफ्टिनेंट रहते हुए वह देश की सेवा कर रही हैं। सेना में होने की वजह से उनकी अच्छी फिटनेस तो होना लाजमी है और उसकी वजह है उनका वर्कआउट।

View this post on Instagram

Killing those shoulders

A post shared by Khushboo Patani (@khushboo_patani) on

खुशबू अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और फोटो शेयर करती रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर काफी फैन हैं। हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ।

इस वीडियो को दिशा पाटनी ने भी शेयर किया था और टाइगर श्रॉफ ने भी उस पर कमेंट किया था। उनके सोशल मीडिया पर 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है और उनकी तस्वीरों को पसंद करते हैं।

अगर दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'मलंग' ( malang ) में नजर आएंगी। इसमें वह एक्टर आदित्य राय कपूर ( aditya roy kapur ) के अपोजिट दिखाई देंगी। फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम किरदार में हैं।