
अब पंजाबी कुड़ी बन कॅामेडी करेंगी दिशा पटानी, एकता कपूर की अगली मूवी में हुई फाइनल
बॅालीवुड इंडस्ट्री की यूथ आएकॅान दिशा पाटनी ( disha patani ) आखिरी बार सलमान खान ( salman khan ) की फिल्म 'भारत' ( bharat ) में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। दिशा जल्द ही फिल्ममेकर एकता कपूर ( ekta kapoor ) और 'ड्रीम गर्ल' के निर्देशक राज शांडिल्य ( Raaj Shaandilyaa ) के अगले प्रोजेक्ट में बतौर लीड किरदार नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक कॅामेडी फिल्म होगी।
एकता को पसंद आई फिल्म की कहानी
इस फिल्म में दिशा एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की का किरदार अदा करेंगी। दरअसल, राज ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ( dream girl ) के निर्देशन से पहले एकता को कई स्क्रिप्ट सुनाई थीं और उन्हें इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आई। हालांकि अभी तक मूवी का टाइटल सामने नहीं आया है।
डायरेक्टर आशिमा छिब्बर करेंगी निर्देशन
आने वाली इस फिल्म का निर्देशन 'मेरे डैड की मारुती' ( mere dad ki maruti ) फिल्म की मशहूर डायरेक्टर आशिमा छिब्बर करेंगी। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट ही फाइनल हुई है। मूवी की क्रिएटिव टीम और बाकी स्टार कास्ट की खोज अभी जारी है। इन दिनों राज और एकता भी अपने बाकी के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी।
'मलंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं दिशा
दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस 'मलंग' ( malang ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सुरी ( mohit suri ) कर रहे हैं। मूवी में एक्ट्रेस दिशा के अलावा आदित्य रॅाय कपूर ( aditya roy kapur ) , अनिल कपूर ( anil kapoor ) , कुणाल खेमू ( kunal khemmu ) भी लीड रोल में हैं।
Published on:
09 Oct 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
