
नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री दिशा पाटनी सोशल मीडिया की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक है। उनकी बोल्ड तस्वीरे अक्सर वायरल होती रहती है। बैसे तो वो अपने लुक को बनाए रहने के लिए घंटो जिम में जाकर पसीना बहाती है। जिसके चलते वो अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अभी हाल ही में दिशा का एक वीडियो और पिक्स ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो बैसे काफी पुराना है।
View this post on Instagram🌸 those were the days 🐵 #quarintinebodynotreadyyet 🐰🐰
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
दिशा की वायरल हो रही तस्वीर में उन्होनें बैकलेस ड्रेस पहनी हुई हैं। जिसमें उनकी पीठ पर कई तरह के जले हुए निशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में बस यही प्रश्न उठ रहा है कि ये निशान किस तरह के है।
View this post on InstagramA post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
इसमें आपको घबराने की जरूर नही है दरअसल ये निशान किसी थेरेपी के समय के है। क्योकि लगातार घंटों की शूटिंग और सफर के दौरान सितारों को काफी मेंटल स्ट्रेस से होकर गुजरना पड़ना है। और ये लोग अपनी शारीरिक से लेकर मानसिक थकान को दूर करने के लिए थेरिपी का सहारा लेते है जो काफी बढ़िया उपचार बन चुका है। दिशा ने भी कप थेरेपी का सहारा लिया था जिसकी वजह से उनके पीठ पर निशान बने हैं ।
View this post on InstagramThis is how we do it #quarintinelife @kishushroff 👭🤣
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
दिशा पाटनी कोरोना वायरस के चलते घर पर ही रह रही हैं। इस दौरान वो अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ हैं। दिशा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों टिकटॉक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं।
Updated on:
25 Mar 2020 11:27 am
Published on:
25 Mar 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
