
अपनी जरूरत की इन चीजों से ही परेशाना आ चुकी हैं Disha Patani
बॉलीवुड सुपर बोल्ड और सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए काफी समय बिताना पसंद करती हैं. दिशा पाटनी को सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं, जो उनकी शेयर की गई फोटो-वीडियो को काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा उनके फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. दिशा पाटनी अपनी बोल्डनेस के अलावा अपने अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई बेतरीन किरदार निभाए हैं.
दिशा पाटनी ने खई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि दिशा अपनी ही कुछ ऐसी चीजों से भागना चाहती हैं, जो उनके करियर में काफी अहम रोल निभाते हैं. जी हां, आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बात की है, जिसको जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिशा अभिनय की दुनिया में हैं, जिसके लिए उन्हें आए दिन स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाना पड़ता है. साथ ही उनको काफी इंटरव्यू भी देने पड़ते हैं. इसके अलावा कई पार्टियों में भी जाना पड़ता है.
दिशा की लाइफ में ये सभी चीजें उनके करियर के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन वो इन चीजों से ही दूर रहना चाहती हैं. जी हां, दिशा इन चीजों से काफी दूर भागना चाहती हैं. वो केवल अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहती हैं, लेकिन भीड़-भार से दूर रहना चाहती हैं यही उनको पसंद है. अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद दिशा पाटनी ने इस बारे में बता करते हुए बताया था कि 'वो काफी शर्मीली स्वभाव की हैं. वो पार्टीज, इंटरव्यू, ज्यादा लोगों की भीड़ और स्टेज से काफी दूर रहना चाहती हैं'. इसके अलावा दिशा काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं.
बता दें कि दिशा ने पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया इंदौर 2013 में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें वो फर्स्ट रनअर अप रही थीं. इसके बाद वो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्र’ में नजर आई थीं. इसके बाद दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से की थी. उनकी ये फिल्म 2015 में आई थी. इसके बाद दिशा को बॉलीवुड की फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में ब्रेक मिला. इस फिल्म में दिशा के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुषांत सिंह राजपूत नजर आए थे.
Updated on:
21 May 2022 02:02 pm
Published on:
21 May 2022 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
