scriptDiwali will be faded for Bollywood stars | बॉलीवुड सितारों की दिवाली रहेगी फीकी, जानें कोई ग्रैंड पार्टी न होने की वजह | Patrika News

बॉलीवुड सितारों की दिवाली रहेगी फीकी, जानें कोई ग्रैंड पार्टी न होने की वजह

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2021 12:08:27 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

SRK के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद कई और सेलेब्स एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ऐसे में सेलेब्स इस बार किसी भी बड़ी पार्टी से बच रहे हैं।

diwali
त्योहारों पर बॉलीवुड सितारों की ग्रैंड पार्टीज बहुत प्रसिद्ध हैं। हर साल सितारे अपने-अपने घरों में पार्टी आयोजित करते हैं। दिवाली और होली के अवसर पर सितारों की पार्टियां कई दिनों तक चलतीं हैं। 2 नवंबर यानी धनतेरस से दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है, जो 5 दिनों तक चलेगा। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते दिवाली का जश्न फीका ही रहा है। कोविड के दौरान किसी भी सितारे ने बड़े स्तर पर दिवाली पार्टी नहीं दी। खबरों के अनुसार इस बार भी बॉलीवुड में दिवाली पार्टी फीकी ही रहने वाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.