
डॉन 3 अपडेट
Don 3 Update: फिल्म डॉन 3 से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इस फिल्म के पहले 2 पार्ट में शाहरुख खान अहम हिस्सा थे, लेकिन डॉन 3 में उनकी जगह रणवीर सिंह को लिया गया है। इससे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी शुरू हो गई। एक तरफ शाहरुख खान के फैंस में इस बात से गुस्सा था, वहीं रणवीर सिंह के फैंस के लिए खुशी की बात। इन सबके बीच अब फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने डॉन 3 में शाहरुख खान को नहीं लेने के पीछे का कारण बताया है।
फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में डॉन 3 की स्टारकास्ट के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि डॉन सीरीज की पिछली 2 फिल्मों के बाद अब तीसरी में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लेने की वजह सामंजस्य नहीं बैठ पाना था।
यह भी पढ़ें: SRK ने तब्बू को इस फिल्म के गाने में कैमियो के लिए दिये थे महंगे-महंगे गिफ्ट्स, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
फरहान ने कहा, "ऐसा नहीं है कि डॉन 3 के लिए शाहरुख खान के साथ काम करने की कोशिश नहीं की थी। उनके साथ बात हुई थी और हमारे बीच स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत भी हुई, लेकिन चीजों को लेकर सांमजस्य नहीं बैठ पा रहा था। कुछ आइडिया थे, जिन्हें लेकर शाहरुख एक्साइटेड थे, वह मुझे ठीक नहीं लग रहे थे, वहीं कुछ चीजों को लेकर मैं ज्यादा एक्साइटेड था, जो उन्हें जम नहीं रहा था। आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या से तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन ने नहीं तोड़ी चुप्पी, वीडियो निकला पुराना, जानें सच्चाई
फिल्म डॉन 3 के बारे में बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पार्ट में फिल्म की कहानी खत्म हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फरहान ने इस फिल्म का नाम Don 3: The Chase Ends रखा है। हालांकि, अभी फिल्म से जुड़ी कई और अहम जानकारी सामने आना बाकी है।
Updated on:
13 Aug 2024 12:08 pm
Published on:
13 Aug 2024 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
