13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्पेंस और हॉरर का डबल डोज! ‘Ahiraavan’ लाएगी ऐसा ट्विस्ट, जो उड़ा देगा होश

Ahiraavan: जो अब तक सिर्फ कहानियों में ही सुना गया था, रावण का रहस्यमयी और खौफनाक भाई 'अहिरावण'! ये कोई आम हॉरर फिल्म नहीं है, ये एक ऐसा महाकाव्यिक टकराव है जो आपको न सिर्फ डराएगा, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगा…

2 min read
Google source verification
सस्पेंस और हॉरर का डबल डोज! 'Ahiraavan' लाएगी ऐसा ट्विस्ट, जो उड़ा देगा होश

(फोटो सोर्स: अहिरावण के X द्वारा)

Ahiraavan: Ahiraavan: भारतीय सिनेमा में पहली बार एक ऐसा किरदार सामने आ रहा है, जो अब तक सिर्फ कहानियों में ही सुना गया था, रावण का रहस्यमयी और खौफनाक भाई 'अहिरावण'! ये कोई आम हॉरर फिल्म नहीं है, ये एक ऐसा महाकाव्यिक टकराव है जो आपको न सिर्फ डराएगा, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगा।

बता दें कि ये कहानी उन शास्त्रों से बाहर निकलती है, जो अब तक सिर्फ किताबों में दबी हुई थी। क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब श्री पंचमुखी हनुमानजी ने नरक के द्वार पर दस्तक दी थी? आज वही द्वार फिर खुलने को है। अहिरावण की आत्मा अब चुप नहीं है, वो लौट रहा है! बता दें कि 'अहिरावण' आपको डर का एक ऐसा अनुभव देने आ रहा है, जो आपने पहले कभी नहीं किया होगा। क्या हनुमान जी इस बार भी अहिरावण से मुकाबला कर पाएंगे? ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा

'Ahiraavan' लाएगी ट्विस्ट

फिल्म की कहानी एक आधुनिक भारतीय गांव में रची गई है, जहां हर गली में एक अनकही कहानी है। हर मंदिर एक भूली हुई बलि का गवाह है और हर घर के अंदर एक छुपा हुआ डर सांसें ले रहा है। दरअसल, अंशुमान सिंह द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। ये फिल्म सिर्फ डर को डराने की नहीं बल्कि भीतर के दबे हुए सवालों को जगाने की एक कोशिश है। यहां डराया भी जाएगा, हंसाया भी जाएगा और गहराई से सोचने पर भी मजबूर किया जाएगा। कास्टिंग की कमान संभाली है यश नगरकोटी ने और बहुत जल्द इस रहस्य और रोमांच से भरी दुनिया की स्टारकास्ट का खुलासा होगा। जिससे उम्मीद है कि दर्शकों को ये पसंद आएगी।

रहस्य और भय से भरी दुनिया

रहस्य और भय से भरी इस दुनिया को निर्देशक राजेश आर नायर दर्शकों के सामने लाने वाले हैं, जिनके पास डर को संवेदना में बदलने की अद्भुत कला है। निर्माता अंसुमन सिंह और समीर आफताब का विजन हर सीन में धड़कता है और सह-निर्माता प्रीति शुक्ला इस परियोजना को और अधिक गहराई देती हैं। लेखक प्राणनाथ और राजेश आर नायर की लेखनी ने इस प्राचीन दानव को आज की दुनिया में फिर से जीवित कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग