
Drishyam 2 Box Office Collection Day 8
Drishyam 2 Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इसी महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म मे बंपर ओपनिंग करते हैं बॉलीवुड की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी। साथ ही अपनी रिलीज से लेकर अब फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। इतना ही नहीं अजय दवेगन की इस फिल्म (Ajay Devgn Film) ने हालिया रिलीज हुई वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को भी मात दे दी। फिल्म अपनी रिलीज के आठवें दिन भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है और लगातार कमाई कर रही है। इतना ही नहीं आठवें दिन की कमाई करते हुए फिल्म ने 7 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया।
इतना हुआ दृश्यम 2 का कलेक्शन
अजय दवेगन-तब्बू (Ajay Devgn Tabu Film) की फिल्म पिछले साल दिनों से बॉक्स ऑफिस पर लगातार धांसू कमाई कर रही है, जिसके बाद फिल्म ने आठवें दिन भी फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों में कमी नहीं देखने को मिली। फिल्म ने 8वें दिन भी कमाई करते हुए 7 करोड़ अपने आकंड़ों में जोड़ लिए हैं, जिसके बाद फिल्म की कुछ कमाई 150 करोड़ के आस-पास हो चुकी हैं, जो बेहद बड़ी बात है।
कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस राज
वहीं अगर इसी शुक्रवरा को रिलीज हुई वरुम धवन की फिल्म 'भेड़िया' (Varun Dhawan Film Bhediya) के कलेक्शन की करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.5 करोड़ का कारोबार किया, जबिक 'दृश्यम 2' की पॉपुलैरिटी आठवें दिन भी कम नहीं हुई। अजय देवगन ने वरुण वधन को कांटे की टक्कर दी है, जिसमें 'दृश्यम 2' की जीत होती नजर आई। ऐसे में अब आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म राज करेंगी ये देखना होगा।
यह भी पढ़ें: मुझे अपना टैलेंट दिखाने की जरूरत नहीं... OTT को लेकर Randeep Hooda ने दिखाए तेवर!
पहले दिन से लेकर अब तक की कमाई
अजय दवेगन-तब्बू (Ajay Devgn Tabu Film Drishyam 2) की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' ने पहले दिन 15.38 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे और तीसरे दिन 21.59 करोड़ और 27.17 करोड़ का कलेक्शन रहा। सोमवार को 11.87 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म ने वीक डेज में एंट्री ली। पांचवे दिन 'दृश्यम 2' ने 10.48 करोड़, छठे दिन 9.55, सातवें दिन 8.62 करोड़ का कारोबार किया।
मलयालम फिल्म की रीमेक मचा रही धमाल
बता दें कि अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2015 में रिलीज हुई मलयालम स्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) का हिंदी रीमेक है। इन दोनों कही भाषाओं की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई थी। इसके बाद साल साल 2021 में इस फिल्म का मलयालम सीक्वल रिलीज किया गया था, जो जबरदस्त हिट हुई। इसी के बाद इसी साल इसका हिंदी सीक्वल रिलीज किया गया।
यह भी पढ़ें: इस देश ने Urfi Javed पर लगाया बैन! सामने आई वजह
Updated on:
26 Nov 2022 10:39 am
Published on:
26 Nov 2022 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
